लखनऊ उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने दो अभियंताओं को रिश्वतखोरी के आरोप में बर्खास्त कर दिया है।बताया जा रहा है कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के उपकेंद्र बीरूमऊ में कार्यरत अवर अभियंता पर 26 मई को रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे, जिनका वीडियो वायरल भी हुआ था। इस बाद इन्हें निलंबित करते हुए रहीम नगर से संबंध कर दिया गया था। मामले की जांच के लिए 2 सदस्य कमेटी गठित की गई, जांच कमेटी में आरोप साबित होने के बाद कारपोरेशन अध्यक्ष एम देवराज ने बुधवार को बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया। इसी तरह शामली जिले के उप केन्द्र दुल्लाखेड़ी में कार्यरत अवर अभियंता के खिलाफ ऊर्जा मंत्री से शिकायत की गई थी,आरोप था कि अवर अभियंता ने एक लाख की रिश्वत लेकर अवैध तरीके से ट्यूबवेल चलवाया। इस प्रकरण की भी जांच की गई रिपोर्ट के आधार पर पावर कारपोरेशन चेयरमैन ने अभियंता को बर्खास्त करने का आदेश कर दिया।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment