पांच मूलभूत सवालों को लेकर ब्लाक पर धरना,सौंपा गया ज्ञापन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 5, 2023

पांच मूलभूत सवालों को लेकर ब्लाक पर धरना,सौंपा गया ज्ञापन

चन्दौली चकिया अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर खेत मजदूर ग्रामीण गरीबों के जीवन से जुड़े  पांच प्रमुख सवालों को लेकर चकिया खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया तथा सभा की गई। सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि देश के ही भांति उत्तर प्रदेश में भी ग्रामीण गरीबों की हालत बहुत ही खराब है, एक तो रोजगार नहीं मिल रहा है ऊपर से बढ़ती महंगाई जानलेवा साबित हो रही है।सरकार दशकों से बसे हुए ग्रामीण गरीबों को उजाड़ फेंक रही है तथा बसने के लिए भूमिहीनों पात्र गरीबों को आवास के लिए जमीन देने की जगह बेदखल कर रही है।उत्तर प्रदेश में बिजली सबसे महंगी दी जाती है बावजूद इसके बिल के वसूली के लिए ग्रामीणों को प्रताड़ित किया जा रहा है।आज पूरे देश में पांच मूलभूत मांगे जो ग्रामीण गरीब के गरिमामय जीवन  के लिए की जा रही है।भाकपा (माले) ब्लॉक सचिव कामरेड बिजयी राम ने कहा कि मनरेगा में 200 दिन काम व ₹600 दैनिक मजदूरी तथा हर हाल में लोगों को जॉब कार्ड दिया जाना और समय पर मजदूरी भुगतान किया जाना जरूरी है। किंतु ब्लॉक मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से यह सारी चीजें नहीं हो पा रही है जिस पर रोक लगाया जाना अत्यंत जरूरी है।प्रत्येक गांव के आवासहीन व भूमिहीनों की सूची प्रकाशित किया जाना चाहिए और सभी गरीबों को बसने के लिए 5 डिसमिल जमीन का पट्टा दिया जाना चाहिए।सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ब्लॉक संयोजक रामबचन पासवान ने कहा कि किसी भी कीमत पर गरीबों के आवास को बुलडोज नहीं किया जाना चाहिए बल्कि पट्टा आदि देकर विनियमितीकरण किया जाना चाहिए।बिजली बिल माफ किया जाना चाहिए और 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाना चाहिए तथा वृद्धा विधवा व विकलांग पेंशन धारियों को न्यूनतम ₹3000 मासिक पेंशन दिया जाना चाहिए। सभा को इंकलाबी नौजवान सभा जिला परिषद सदस्य रमेश चौहान, विष्णु बनवासी, शंकर राम सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया। अध्यक्षता कामरेड शिव चौहान व संचालन ब्लॉक संयोजक रामबचन पासवान ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad