वाराणसी रोहनिया। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजातालाब तहसील पर जनसामान्य से रूबरू हो उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए उन्हें त्वरित निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न विभागों से सम्बन्धित तहसील राजातालाब में कुल 283 फरियादियों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया था। जिसमें से उन्होंने 6 प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित करते हुये शेष 277 प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह केे अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित कराये। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की बातो को गम्भीरता से अवश्य सुनें। राजस्व व जमीन प्रकरण शिकायत के निस्तारण हेतु मौके पर जाकर जॉच करते समय शिकायतकर्ता अथवा वहॉ पर उपस्थित व्यक्तियो के हस्ताक्षर अवश्य कराये तथा फोटोग्राफ्स भी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग स्तर पर ही शिकायतकर्ताओं को संतुष्टि के साथ उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने फरियादियों से सुनवाई व उनके आवेदन पत्रों के अवलोकन में लेखपालों की शिथिलता व लापरवाही दृष्टिगत होने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी राजातालाब को सख्त निर्देश दिया कि राजस्व जॉचों में उदाशीनता व लापरवाही करने वाले लेखपालों को चिन्हित कर उनके उपर कड़ी कार्यवाही की जाय।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment