चन्दौली धानापुर: परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय योग एवं कुश्ती प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसगावां में सकुशल संपन्न हुई। जिसमें बालक और बालिका दोनों ही वर्गों में तोरवां संकुल का प्रतिनिधित्व करते हुए बसगावां -तोरवां के बच्चे विजेता तथा धानापुर संकुल का प्रतिनिधित्व करते हुए पगही-धानापुर के बच्चे उपविजेता बने।वहीं कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गो में से तोरवां संकुल तीन स्वर्ण व दो रजत के साथ प्रथम, धानापुर संकुल तीन स्वर्ण व एक रजत के साथ दूसरे तथा खड़ान संकुल दो स्वर्ण व एक रजत के साथ तीसरे स्थान पर रहा जबकि डबरिया, कमालपुर, हेतमपुर, आवाजापुर एक- एक पदक प्राप्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहे। ग्राम प्रधान संजय यादव, पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह, पांडेयपुर प्रधान धनंजय पाण्डेय, प्रधानाध्यापक आशीष सिंह व कन्हैया लाल, ब्लॉक
व्यायाम शिक्षक दिलीप भारती व ज्ञानप्रकाश सिंह ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।बसगावां में तैनात शिक्षक सुधीर कुमार यादव ने बताया कि कड़ी मेहनत करने वाले कई बच्चे मंडल और राज्य स्तर पर पुरस्कार जीतने में सफल रहे हैं और आगे भी सफल रहने का दृढ़ विश्वास है।उक्त अवसर पर जय प्रकाश सिंह मनोज यादव , प्रकाश सिंह भानुप्रताप, धीरेंद्र मौर्य, ममता, प्रतिभा, पूजा, मंगल देव, नत्थू यादव, नारद यादव, रामदुलारे, रणजीत, रमेश, कुंजबिहारी, मनीष पांडे, विरेंद्र यादव, देवानंद, बाल्मिकी, विजयमल उपाध्याय, अविनाश सिंह,संजय, मनीष, महेंद्र शिक्षक तथा पारसनाथ मौर्य, दशरथ राम, छब्बू,शिवपूजन, महेश, रोहित, धीरज,सूरज, मनन, ऋषि आदि ग्रामवासी उपस्थित रहकर बच्चों की हौसला आफजाई करते रहे।विजेता बच्चे दुल्हीपुर में 11अक्टूबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में धानापुर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment