प्रभावित किसान 24 को मनाएंगे काला दिवस व 25 फरवरी को किसान महापंचायत करने का लिया निर्णय - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 23, 2024

प्रभावित किसान 24 को मनाएंगे काला दिवस व 25 फरवरी को किसान महापंचायत करने का लिया निर्णय

 

मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों की बैठक

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आगमन के दौरान मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से लेकर काशी द्वार ,वैदिक सिटी ,स्पोर्ट सिटी ,वर्ल्ड सिटी इत्यादि तमाम योजनाओं से प्रभावित किसानों के प्रति किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न करने से वाराणसी के किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विपक्ष के नेता राहुल गांधी के रवैया से मर्माहत हो गए।जिसको लेकर मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के संयोजक विनय शंकर राय मुन्ना के नेतृत्व में बैरवन गांव में शुक्रवार की देर शाम को ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों की बैठक की। बैठक के दौरान किसानों ने शनिवार को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया तथा 25 फरवरी को जीटी रोड के किनारे बैरवन स्थित पंचायत भवन पर किसानों की एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बनारस के सभी योजनाओं से प्रभावित किसान भी शामिल होंगे। जिसको सफल बनाने हेतु बैठक के अंत में प्रभावित किसानों ने गांव का भ्रमण कर घर-घर अपील किया।बैठक में मुख्य रूप से कृष्णा पटेल उर्फ छेदी बाबा, प्रेमशाह, विजय गुप्ता, डॉ विजय नारायण वर्मा, हृदय नारायण उपाध्याय,उदय प्रताप पटेल, दिनेश तिवारी, विजय वर्मा, अवधेश प्रताप ,चंदन पटेल, दिनेश पटेल, रमेश, मदन, उमाशंकर पटेल, राम नारायण, सुरेश पटेल, बलराम पटेल, प्रेम पटेल, रवि पटेल, हनुमान पटेल, शुभम सहित दर्जनों प्रभावित किसान शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad