सांकेतिक तस्वीर
राजस्थान के कोटा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए जिसमें एक आरपीएस राजेंद्र गुर्जर की मौत हो गई। जबकि आरपीएस अंजली सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार बेंगू की डिप्टी एसपी अंजली सिंह की कार का कोटा में एक्सीडेंट हुआ है, दोनों चित्तौड़गढ़ से कोटा की तरफ गाड़ी से आ रहे थे। गाड़ी शंभूपुरा के नजदीक एक ट्रोले से टकरा गई।इस हादसे में एसयूवी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जिसमें सवार दोनों आईपीएस अधिकारी फस गए। नांता थाना अधिकारी नवल किशोर शर्मा का कहना है की यह घटना शुक्रवार सुबह 4:40 बजे के आसपास की है। इस घटना में घायल दोनों आईपीएस अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल लाया गया जहां अस्पताल में चिकित्सकों ने आरपीएस राजेंद्र सिंह गुर्जर को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि महिला आरपीएस अंजली सिंह गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक सहित जिले के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि जिस ट्रोले से यह दुर्घटना हुई वह मौके पर ही खड़ा है, ऐसे में उसे जब्त कर लिया गया है तथा उसके चालक की तलाश की जा रही है।
 

 
 
 
 
 
 
 मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच"  पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
 मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच"  पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com  
 
 
 
No comments:
Post a Comment