खुशियां मातम में बदली 5 की मौत,ट्रैक्टर पलटने से हुई बड़ी घटना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 7, 2024

खुशियां मातम में बदली 5 की मौत,ट्रैक्टर पलटने से हुई बड़ी घटना

 

मध्य प्रदेश जबलपुर में सोमवार को ट्रैक्टर पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें चार बच्चे शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार चारगवा थाना क्षेत्र के तिनेटा में एक शादी के लिए ट्रैक्टर से लोग सामान लेने जा रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गई जिसमें चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जिसके घर शादी थी इस घटना के बाद खुशियां मातम में बदल गई। सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख जताते हुए एक्स पर लिखा जबलपुर जिले के तिनेटा देवरी में ट्रैक्टर पलटने से पांच बच्चों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत  आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शासन की ओर से मृतक बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए और घायलों के लिए 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad