हिरासत में मौत,आक्रोशित लोगों ने थाने पर किया हमला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 18, 2024

हिरासत में मौत,आक्रोशित लोगों ने थाने पर किया हमला

 

बिहार अररिया जिले के तारावाड़ी  थाने में हिरासत में लिए गए दो लोगों की मौत होने के बाद शुक्रवार को स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और थाने पर हमला बोल दिए। इस दौरान थाने पर पथराव किया गया जिससे कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि रात को ताराबाड़ी थाने कि पुलिस ने शादी के लिए अपहरण से संबंधित मामले में आरोपी एक लड़के को और अपहृत 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को पड़कर थाने लाई थी। बताया जाता है कि देर रात दोनों ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों रिश्ते में जीजा और साली बताए जाते हैं।इसकी जब सूचना जब बाहर पहुंची तो लोग आक्रोशित हो गए और थाने का घेराव कर दिए। इस दौरान थाने पर पथराव एवं तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया गया। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को हटाने के लिए तीन चार राउंड हवाई फायरिंग भी की, इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अब स्थिति शांतिपूर्ण है।तोड़फोड़ करने वालों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज की मदद ली जा रही है और सभी मामलों की जांच भी की जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad