एक दिवसीय सेमिनार में युवाओं को रोजगार हेतु दिया गया नि:शुल्क प्रशिक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 21, 2024

एक दिवसीय सेमिनार में युवाओं को रोजगार हेतु दिया गया नि:शुल्क प्रशिक्षण

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के कनेरी मोहनसराय स्थित कौशल विकास सिलाई सेंटर पर  मंगलवार को गंगा जन कल्याण मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित गंगा जन कल्याण मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दान योजना के तहत आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में युवाओं को नि:शुल्क रोजगार प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि डॉ विजय बहादुर उर्फ बी वी  पटेल कोषाध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार सचिव एवं गामा भगत ने डोनेशन प्लान को लांच करते हुए सेमिनार में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि इस गंगा जन कल्याण मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से दान योजना के तहत युवाओं को रोजगार के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।युवाओं को इस सुनहरा अवसर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को दान योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम का संचालन अनन्त कुमार केशरी ने किया।सेमिनार में मुख्य रूप से कर्ण वीर सिंह ,अनंत केशरी , हंसराज राजभर, उषा देवी,तौसीफ आलम,सुरेश कुमार पटेल, अनिता वर्मा, राजीव कुमार,अंजू वर्मा , नेहा प्रवीण इत्यादि लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad