योगाभ्यास और प्रमाण पत्र वितरण के साथ योग पखवाड़ा शिविर का हुआ समापन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 21, 2024

योगाभ्यास और प्रमाण पत्र वितरण के साथ योग पखवाड़ा शिविर का हुआ समापन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

लंका(वाराणसी)।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रज्ञा मंडल बी.एच.यू.,गायत्री शक्तिपीठ नगवां लंका वाराणसी द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित कर्मन वीर मंदिर प्रांगण में 6 जून से 21 जून तक चल रहे योग पखवाड़ा शिविर का समापन प्रोटोकॉल योग अभ्यासों और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया। कार्यक्रम में शक्तिपीठ नगवां के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ रोहित गुप्ता, व्यवस्थापक  रमाकांत पाठक, प्रज्ञा मंडल के परिजनों,महिला मंडल की मातृ शक्तियों और युवा प्रकोष्ठ के सृजन सैनिकों सहित काफी संख्या में लोगों ने प्रतिभा किया।6 जून से चल रहे इस योग शिविर के समापन पर शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र,योग प्रशिक्षकों और आयोजकों का सम्मान मुख्य अतिथि डॉक्टर रोहित गुप्ता ,शक्तिपीठ व्यवस्थापक रमाकांत पाठक और कर्मन वीर मंदिर व्यवस्थापक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन  नवनीत सिंह द्वारा किया गया। शक्तिपीठ व्यवस्था तंत्र द्वारा शिविरार्थियों को अल्पाहार के रूप में अंकुरित अनाज और गुण वितरित किया गया।योग पखवाड़ा शिविर के‌ सफल आयोजन में वरिष्ठ परिजन श्यामधर पांडेय, रामसुमेर मिश्रा और युवा प्रकोष्ठ के आशुतोष पांडेय ,बृजेश चौहान और असीम सिंह सहित प्रज्ञा मंडल बीएचयू और शक्तिपीठ महिला मंडल का विशेष योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad