चिराग ए मोहब्बत कार्यक्रम में इंसानियत व भाईचारे का दिया संदेश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 29, 2024

चिराग ए मोहब्बत कार्यक्रम में इंसानियत व भाईचारे का दिया संदेश

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।धनतेरस के अवसर पर असवारी स्थित मुस्लिम बस्ती में ग्राम प्रधान जियालाल की अध्यक्षता में मंगलवार को सायंकाल 6 बजे से रात 9 बजे तक  लोक समिति जनसंचार समिति तथा मानव रक्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चिराग ए मोहब्बत कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल तथा लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने दीप प्रज्वलन कर दिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई भाई के तर्ज पर नफरत को त्याग कर आपस में मिलजुल कर दिवाली का त्योहार पर मोहब्बत का दीप जलाने हेतु अपील किया।कार्यक्रम के दौरान प्रेरणा मंच के कलाकारों द्वारा मुंशी प्रेमचंद जी के कहानी पर आधारित मुक्तिधन नामक नाटक के माध्यम से प्रेम,एकता, भाईचारा और सामाजिक जागरुकता का संदेश दिया ।कवि अजफर बनारसी,इमरान बनारसी,पूनम श्रीवास्तव, और अब्दुल्ला खालिद,अब्बु हासिल द्वारा अपनी रचनाओं के माध्यम से मोहब्बत,भाईचारा और इंसानियत पर आधारित शेर व संगीतमय मुशायरा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में आपसी प्रेम और भाईचारे का संकल्प लेते हुए सामूहिक रूप से दीपदान किया गया। कार्यक्रम का संचालक लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर तथा धन्यवाद ज्ञापन सोनी ने किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल, प्रधान संजय‌ यादव,प्रधान विजय गुप्ता, नीरज पांडेय, प्रमोद,अनील,अनीता,शर्मिला, रामबचन, पंचमुखी, गौरी शंकर,सुनील मास्टर,मनीष,शमाबानो,आशा,मुहम्मद शहजाद समेत सैकड़ों की उपस्थिति रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad