सूबेदार यादव के अखाड़े की चर्चा संसद भवन में करेंगी सांसद प्रिया सरोज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 5, 2024

सूबेदार यादव के अखाड़े की चर्चा संसद भवन में करेंगी सांसद प्रिया सरोज

             

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी सेवापुरी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा अदमापुर महनाग निवासी स्वामी अड़गडा़नंद महराज के शिष्य सूबेदार यादव के अखाड़े की चर्चा सदन में होगी। रिपोर्ट के अनुसार सुबेदार यादव के द्वारा लोकजनहित में किए गए सामाजिक कार्य से प्रभावित होकर सपा की सांसद प्रिया सरोज ने सूबेदार यादव को शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि संसद सत्र के दौरान आपके अखाड़े की चर्चा संसद भवन में करुंगी। क्योंकि सुबेदार यादव खेल जगत को बढ़ावा देने के लिए अपना खेत गिरवी रखकर पहलवान खिलाडियों के लिए एक भब्य अखाड़ा बनवा दिए हैं जहाँ पर कुश्ती का दाव पेंच सिखने के लिए काफी संख्या में लड़के, लड़कियां आते हैं। इस अखाड़े का उद्घाटन मुखिया महराज नहवानीपुर,सूरदास महराज करधना के द्वारा हुआ था। सूबेदार यादव को अखाड़ा बनाने की प्रेरणा सक्तेषगढ़ आश्रम के स्वामी अड़गड़ानंद महराज जी से मिली। कुश्ती खेल प्राचीनकाल से ही भारत का परिचायक रहा हैं।जिसके प्रोत्साहन के लिए सूबेदार यादव ने जो योगदान दिया है वह सराहनीय है।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad