अ.भा.किसान सभा जिला काउंसिल की बैठक में लिया गया निर्णय - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 10, 2025

अ.भा.किसान सभा जिला काउंसिल की बैठक में लिया गया निर्णय

 

चकिया चंदौली अखिल भारतीय किसान सभा जिला काउंसिल की बैठक बुद्ध नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी नेता परमानंद सिंह मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कृषि विपणन बाजार नीति, एमएसपी को कानूनी दर्जा दिए जाने और किसानों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने के किए गए वादे और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि आने वाले दिनों में 15 मई को जिले पर बिजली के निजीकरण और स्मार्ट मीटर के खिलाफ पार्टी बड़ा प्रदर्शन करेगी। साथ ही किसानों के कर्ज माफी, 5000 बुढ़ापा पेंशन, किसनों के सम्मान निधि के लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही 23 मार्च को गांधीनगर गांव में भगत सिंह पार्क में सभा करने, 11 अप्रैल को हर मंडल के गांव में किसान सभा का स्थापना दिवस मनाने व 14 अप्रैल को चकिया गांधी पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर आम सभा करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर शंभू नाथ यादव, लालचंद सिंह एडवोकेट, राजेंद्र यादव, नंदलाल, रघुनाथ,भृगुनाथ, बुधीराम, जोखू, कांता, बदरूद्वजा अंसारी, रामनिवास पांडे,गौरी शंकर विश्वकर्मा,शत्रुघ्न चौहान सहित कई लोग मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad