कलेक्ट्रेट कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण,संबंधित पटल के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
चन्दौली जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ई-डिस्ट्रिक्ट पटल से अबतक किन किन विभागों के ई ऑफिस का संचालन किया जा रहा है फाइलें ई ऑफिस के माध्यम से भेजी जा रही है, इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश ई डिस्ट्रिक मैनेजर को दिए। इसी तरह ए ई आर के,आर ए,राजस्व सहायक,स्थानीय निकाय,भूलेख,अधिष्ठान,अधिग्रहण, एल आर सी शस्त्र अनुभाग तथा अभिलेखागार सहित अन्य पटल का निरीक्षण कर बारीकियों को समझा तथा और बेहतर कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान फाइलों का रख-रखाव तथा पूछे गए सवालों का जवाब संतोषजनक प्राप्त नहीं हुए जिसपर उन्होंने कहा कि आप सभी लोग काम करते है फर्क बस इतना है कि सही जानकारी नहीं होने के कारण जिस काम को करने में एक दिन लगता उसी काम को एक सप्ताह तक लग जाते है, इस लिए जरूरी है आप सभी लोग अपने से संबंधित गाईड लाइन को जरूर पढ़ें। निश्चित ही आप लोगों के कार्य में तेजी आएगी। आप लोग एक बेहतर अधिकारी और कर्मचारी साबित होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि काम कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता सबकी पहचान काम करने से होती है ना कि काम से।उन्होंने उपजिलाधिकारी/ओ०सी० सहित संबंधित को गाईड लाइन पढ़ने तथा फाइलों को सुव्यवस्थित तरीके से रखने लिए एक महीने का समय देते हुये कहा कि एक महीने बाद पुनः निरीक्षण किया जाएगा उस समय किसी भी प्रकार की कमियां नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा और भी जो छोटी मोटी कमियां है उनको भी सुधार लिया जाय। इस दौरान उपजिलाधिकारी विराग पांडे सभी पटल सहायक सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment