संचारी रोग नियंत्रण हेतु अभियान के तहत निकाली जन जागरूकता रैली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 1, 2025

संचारी रोग नियंत्रण हेतु अभियान के तहत निकाली जन जागरूकता रैली

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जख्खिनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पर अधीक्षक डॉक्टर नवीन सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण हेतु अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा हाथ में 'स्वच्छता अपना बीमारी दूर भगाओ' तथा मच्छरदानी का करो प्रयोग इत्यादि स्लोगन लिखे तख्तियों को हाथ में लेकर संचारी रोग नियंत्रण संबंधी नारेबाजी करते हुए लोगों को संचारी रोग के लक्षण तथा उसके बचाव के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। आराजी लाइन अधीक्षक डॉ नवीन सिंह ने बताया कि यह संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय रक्त केंद्र की टीम द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधीक्षक डॉक्टर नवीन सिंह एवं अधिकारियों व कर्मचारियों सहित क्षेत्र के लोग भी रक्तदान किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad