चकिया चंदौली अखिल भारतीय किसान सभा जनपद चंदौली के बैनर तले पार्टी कार्यालय से नगर में कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस का पुतला लेकर विरोध दर्ज कराते हुए जेडी वैंस वापस जाओ, भारत बिकाऊ नहीं हम इसे बेचने नहीं देंगे, खेती, डेयरी,
गेहूं,चावल,मत्स्य भारत में अमेरिका से ना आये आदि नारों के साथ उनके प्रतीकात्मक पुतले का दहन गांधी पार्क तिराहे पर किया। कार्यक्रम में परमानंद, लालचंद एड०, शंभू नाथ, राजेंद्र यादव, भृगुनाथ, लालमनी विश्वकर्मा, जय नाथ, रामनिवास पांडे, नंदलाल, लालजी, मराछू, जयप्रकाश,बड़ेलाल आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment