रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद।सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के खजूरी स्थित सेवापुरी विधायक नील रतन सिंह पटेल नीलू के जनसंपर्क कार्यालय पर गुरुवार शाम को विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शीलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने कहा कि सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले 51 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया जो सेवापुरी विधायक के प्रयास से लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2024- 25 वित्तीय वर्ष में सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 14 मार्गों के मरम्मत का कार्य तथा 37 नया पीच मार्गों का निर्माण कार्य होगा। मुख्य अतिथि एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए अहिल्याबाई की जयंती 300 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा अभियान के तहत आयोजित 10 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपील किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र सिंह पिंटू ,घनश्याम पाठक, त्रिपुरारी यादव सहित अन्य कई पत्रकारों को अंग वस्त्र के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि रामविलास पटेल तथा धन्यवाद ज्ञापन अदिति पटेल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा रमेश सिंह, बाबूलाल पटेल ,प्रेम शंकर पाठक, रमेश पटेल, अभिषेक दुबे, विवेक सिंह, लाल बहादुर पटेल, मनोज दुबे ,कुंवर प्रताप सिंह ,राकेश पटेल, दान बहादुर सिंह, करण कुमार बिंद,रामआसरे पटेल, काशी राजभर, मिथिलेश सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment