चन्दौली चकिया यह पूरे एस आर वी एस परिवार के लिए बेहद गर्व का क्षण है! जहां एसआरवीएस स्कूल सिकंदरपुर के बारहवीं कक्षा (बैच 2024-25) के असाधारण छात्र, युयुधन सिंह ने तीन प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालयों से संयुक्त छात्रवृत्ति प्रस्ताव प्राप्त करके एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है:
1. स्टोनी ब्रुक विश्वविद्यालय
2. बफ़ेलो विश्वविद्यालय (स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क)
3. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट ऑस्टिन
तीन प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालयों से संयुक्त छात्रवृत्ति की कुल छात्रवृत्ति राशि लगभग $172,000 (₹1.5 करोड़) है, जो युयुधन की कड़ी मेहनत, समर्पण और शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।इस अवसर पर एस आर वी एस संस्थान के प्रबंध निदेशक छात्रबली सिंह जी एवं सहायक प्रबंध निदेशक श्याम जी सिंह जी ने युयुधन को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी, साथ ही प्रधानाचार्य संजीव भूषण सिन्हा जी ने उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सच्चे मन से किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता।हमें अपने छात्रों पर गर्व है, एसआरवीएस पर गर्व है।
No comments:
Post a Comment