रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में सब्जी शोध परियोजनाओं की समीक्षा एवं भविष्य की चुनौतियों से निबटने की तैयारियों को समझने, किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करने और आगे की योजना बनाने हेतु शोध परिषद् की तीन दिवसीय वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक एवं शोध परिषद के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संस्थान के वैज्ञानिकों ने विगत वर्ष की शोध उपलब्धियों एवं भविष्य की योजना पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। डॉ राजेश कुमार ने देश में सब्जी उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु वैज्ञानिकों से समसामयिक सब्जी नवाचारों को विकसित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बाह्य विशेषज्ञ के रूप में संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ जगदीश सिंह एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ ए बी राय उपस्थित थे। पीएमई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ एस के सिंह ने स्वागत संबोधन किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष एवं वैज्ञानिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment