ग्राम प्रधान ने समर कैम्प का किया उद्घाटन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 21, 2025

ग्राम प्रधान ने समर कैम्प का किया उद्घाटन

 

चन्दौली शहाबगंज ।कंपोजिट स्कूल वनभीषमपुर पर शासन के मंशा के अनुरूप 21 मई से 10 जून तक चलने वाले कौशल विकास कार्यक्रम समर कैम्प का आज सुबह 8 बजे ग्राम प्रधान वनभीषमपुर नरायन सिंह द्वारा मां सरस्वती जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर व फीता काटकर उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर शिक्षक भूपेन्द्र कुमार सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए इसके महत्व और उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा पर विस्तार से चर्चा किया।शिक्षक भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की मंशा है कि हमारे परिषद का स्कूल किसी भी मामले में सीबीएसई के स्कूल से पीछे ना रहे।इस लिए सरकार बच्चों के कौशल विकास हेतु एवं लर्निंग by डूइंग के माध्यम से बच्चों में सर्वांगीण विकास करना चाहती है,आप सभी अपने अपने बच्चों को सुबह 7 बजे 10 तक स्कूल जरूर भेजें।जिससे उनको विभिन्न दिवसों में अलग अलग प्रकार की गतिविधि के माध्यम जैसे योग,रंगोली बनाना,खेल, मिट्टी कला, कैरियर गाइडेंस,कंप्यूटर की जानकारी,साइबर सुरक्षा,चित्रकला,किचेन गार्डन,पर्यावरण ,प्राकृतिक स्थल का भ्रमण,साफ सफाई,पर्यावरण संरक्षण आदि विभिन्न प्रकार की गति विधि को अपना कर उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास तथा स्वास्थ्य को सही करना है।इस लिए आप लोग बच्चों को निर्धारित समयावधि में स्कूल जरूर भेजें और सरकार की इस योजना का लाभ लें।इस अवसर वरिष्ठ नागरिक मुरारी सिंह, शिक्षक ओपी चौहान,भूपेन्द्र कुमार ,चंद्रशेखर सिंह,चंद्रजीत,संजय यादव,गोरख,श्रवण यादव,,आराध्या,अनन्या, परी,दीपक,हिमांशु,खुशी, शशिभूषण,मदन ,रमेश आदि अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad