लखनऊ, 14 अगस्त। भाकपा (माले) ने सीतापुर में सिधौली कोतवाली क्षेत्र के जाफरीपुरवा में अपनी परचून की दुकान के बाहर सो रहे दुकानदार युवक सत्यपाल यादव (26) की पुलिस पिटाई से मौत मामले में भंडिया चौकी प्रभारी सहित आरोपी पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है।
राज्य सचिव सुधाकर यादव ने आज जारी बयान में कहा कि योगी की पुलिस निरंकुश हो गई है। कानून व्यवस्था रसातल में है, पर पुलिस को निर्दोषों की जान लेने की छूट है। मुख्यमंत्री विधानसभा में विजन डाकुमेंट पर बहस करा रहे हैं, लेकिन उनके शासन में मुठभेड़ों, हत्याओं व सांप्रदायिक सद्भाव नष्ट करने का सीजन चल रहा है। फतेहपुर में संरक्षित स्मारक (मकबरा व मजार) पर बवाल काटने व कानून हाथ में लेने वाले भगवा उपद्रवियों के सामने पुलिस नतमस्तक रहती है, मगर कमजोरों, गरीब-गुरबों और आम लोगों पर सारी ताकत दिखाती है। अपराधियों को संरक्षण है। नागरिकों की सुरक्षा का जिम्मा लेने वाली पुलिस लोगों की जान ले रही है। क्या इसी विजन के साथ प्रदेश '47 तक अव्वल बनेगा, या अगले 22 वर्षों तक राज करने का झांसा दिया जा रहा है!
No comments:
Post a Comment