चंदौली जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का "थाना इलिया एवं थाना शहाबगंज" में आयोजन हुआ। समाधान दिवस पर प्राप्त पुराने प्रकरणों/फाइलों की हल्का सब इंस्पेक्टर से संबंधित प्रकरण की जानकारी ली एवं नए प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु
थाना इलियापुलिस एवं राजस्व टीम को मौके पर जाकर दोनों पक्षों की उपस्थिति में समस्या का समाधान टाइम लाइन के भीतर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।इस दौरान उपजिलाधिकारी चकिया, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment