रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के ढोलापुर तथा महावन गांव में बुधवार को विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने जल जीवन मिशन के तहत दो पेयजल योजनाओं का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने नल से जल लेकर पानी की गुणवत्ता की जांच की और ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।ढोलापुर योजना से 1898 व महावन योजना से 1207 ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कुल 92 योजनाएं प्रस्तावित हैं, जिनमें से 31 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं शेष कार्य प्रगति पर हैं।निरीक्षण के दौरान एमएलसी ने कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए समयबद्ध पूर्णता के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने को लेकर प्रतिबद्ध है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मौके पर जल निगम के अधिशासी अभियंता जी.के. चौधरी, परियोजना प्रबंधक मो. शमशेर आलम, अभियंता अभिमन्यु व आशुतोष, एलएंडटी के अभियंता अरुण, आनंद, मुरली व आदर्श मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment