रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब बीरभानपुर धागड़वीर स्थित हनुमान मंदिर के पास बुधवार को तीन बच्चे मिले जो खेलते समय अपने माता-पिता से बिछड़ गये थे। जिसे राजातालाब थाने पर लाया गया। पुलिस ने बच्चों से नाम पता पूछा तो केवल बनारस का पता बता सके। जिसको लेकर राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा ने तत्परता दिखाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से इन बच्चों को उनके परिजनों से मिलने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया।पुलिस ने चार घंटे के अंदर रास्ता भटके हुए बच्चों के परिजनों की तलाश कर उनके हवाले उक्त तीनों बच्चों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी अजीत वर्मा ने बताया कि देवरिया कुशीनगर निवासी मंसूर हाशमी बीरभानपुर में रहते हैं, जिसके दो बच्चे सकीना 5 वर्ष और सोफिया 3 वर्ष तथा पड़ोस में रहने वाले प्रमोद का एक बच्चा विशाल 4 वर्ष खेलते खेलते अचानक घर का रास्ता भटक गए थे।बच्चों के सकुशल मिल जाने के बाद परिजनों ने राजा तालाब पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा किया है।
No comments:
Post a Comment