कांच के गोदाम में काम करने वाले मजदूर की रहस्यमय स्थिति में हुई मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 16, 2025

कांच के गोदाम में काम करने वाले मजदूर की रहस्यमय स्थिति में हुई मौत

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के दरेंखु स्थित कांच के गोदाम में कार्यरत 25 वर्षीय अमित नामक लेबर की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार दरेंखु स्थित निर्माणाधीन कांच के गोदाम में तीन लेबर बलजीत, संदीप व अमित तीनों रहकर लोडिंग अनलोडिंग का कार्य करते थे।बलजीत ने बताया कि कल शाम बृहस्पतिवार को चार बजे खाना बना कर रात्रि खाना खाकर बलजीत और संदीप सोने चले गए लेकिन अमित ऊपर छत पर सोने चला गया था। शुक्रवार को जब सुबह बलजीत संदीप शौच के लिए निकले तो देखा कि अमित उम्र 24 वर्ष गोदाम के बगल में मृत पड़ा था। जिसके बाद पंकज शुक्ला गोदाम मालिक को सूचना दी गयी। पंकज ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।मृतक अमित मूल रूप से लहूअर पश्चिम धमौर सुल्तानपुर का निवासी पांच भाइयों में चौथे नंबर पर तथा अविवाहित था। साथ में रह रहे लेबरों ने बताया कि अमित नशे का आदि था।घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनो में मां राजकुमारी, पिता राधेश्याम , भाई विपिन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। घटना में कयास लग रहे हैं कि हो सकता है नशे की हालत में रात्रि में शौच के लिए उठा होगा और छत से गिर गया होगा जिससे उसकी उसी क्षण  मौत हो गई ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad