रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।अपना दल एस की मासिक बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों ने संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। कनेरी मोहनसराय स्थित कार्यालय पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल ने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है। विधानसभा प्रभारी तथा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल ने कहा कि पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए पार्टी को अपना विस्तार जन जन तक करना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी कार्यकर्ताओं को लगकर कार्य करने होंगे। उन्होंने जमीनी स्तर पर लोगों को पार्टी से जोड़ने की वकालत की।इस दौरान यहां पर बैठक में सक्रिय सदस्यों का सम्मान भी किया गया।पिंड्रा विधानसभा के सभी बूथ के नवीनीकरण और पुनर्गठन पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह पटेल, रीना वर्मा, सुनीता पटेल, दीपक पटेल, आदर्श पटेल, प्रेम पटेल,चंद्रशेखर पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment