एनडीआरएफ ने किया सभी हितधारकों के साथ आपदा में राहत और बचाव का अभ्यास - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 7, 2025

एनडीआरएफ ने किया सभी हितधारकों के साथ आपदा में राहत और बचाव का अभ्यास

वाराणसी। आज 11वीं एनडीआरएफ वाराणसी की टीमों ने नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के विभिन्न संवेदनशील जनपदों जैसे वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर एवं भोपाल में सभी हित धारकों के साथ आपदा के विभिन्न परिदृश्यों पर सघन अभ्यास कर आपदा से निपटने की अपनी क्षमता और तैयारियों का परिचय दिया साथ ही आपदा,सेवा, सदैव, सर्वत्र की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया। इस वृहद अभ्यास में एनडीआरएफ के टीमों ने उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देश में पूरी तैयारी और तत्परता से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया की इस प्रकार के अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में बेहतर आपदा प्रबंधन,सभी हितधारकों में आपसी तालमेल और उपलब्ध संसाधनों का गुणवत्तापूर्ण उपयोग करना है।  इसके साथ ही उप महानिरीक्षक ने बताया की किसी भी आपात स्थिति में सबसे ज्यादा प्रभावित सामान्य जन मानस ही होता है, इसलिए उन्हें आपदा प्रबंधन में दक्ष तथा जोख़िम न्यूनीकरण में जागरूक बनाना अति आवश्यक है, इस सामाजिक चेतना के कार्य को एनडीआरएफ की टीमें विभिन्न कार्यक्रमों जैसे स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम,सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम तथा क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार करती आ रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad