चन्दौली । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान में 4 और पाक अधिकृत कश्मीर में 5 आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। सेना की इस जवाबी कार्रवाई से देशभर में उत्साह की लहर दौड़ गई है। आमजन से लेकर युवा तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की सराहना करते नजर आ रहे हैं। पहलगाम में देश के नागरिकों पर बरसी गोलियों की गूंज अब ऑपरेशन सिंदूर बनकर दुश्मनों के सीने में उतर चुकी है। बीजेपी सांसद डॉ बिनोद बिंद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि ये सिर्फ़ बदला नहीं, यह हर भारतीय के घाव पर मरहम भी है और ललकार भी कि भारत अब हर नापाक सोच को जड़ से उखाड़ देगा। देश के वीरों को शत् शत् नमन। राष्ट्र आपके इस ऋण से चिरकाल तक बंधा रहेगा। भारत माता की जय ।सांसद डॉ बिनोद बिंद ने इस ऑपरेशन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, भारत की महिलाओं की मांग का सिंदूर, भारत के सिर का ताज है। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई है जो विश्व शांति की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। पूरा देश भारतीय सेना के साथ तन-मन-धन से खड़ा है। डॉ बिंद ने भारत माता की जय के जयकारों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के साहस की सराहना की। उन्होंने कहा आज बुधवार को देश प्रदेश सहित कई जिलों में नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई है। उससे ठीक पहले भारतीय सेना की इस सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई ने नागरिकों में आत्मविश्वास और सुरक्षा का भाव पैदा किया है। लोग यह महसूस कर रहे हैं कि देश पूरी तरह से सुरक्षित हाथों में है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment