मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन परिसर से आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 20, 2025

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन परिसर से आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

चंदौली।मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई ने आज विकास भवन परिसर से आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक आयुष चिकित्सा पद्धतियों को सुलभ और प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराना है।इस अवसर पर आर. जगत सांई ने कहा, “आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की एक अभिनव पहल है। यह यूनिट न केवल प्राथमिक उपचार प्रदान करेगी, बल्कि लोगों को योग, आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी जैसे पारंपरिक चिकित्सा विकल्पों के बारे में भी जागरूक करेगी। शासन की मंशा है कि हर नागरिक को समग्र और समावेशी स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो, और यह मोबाइल यूनिट उसी दिशा में एक सार्थक कदम है।”मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिले के दूरदराज के गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है, और इस यूनिट के माध्यम से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।इस अवसर पर आलोक कुमार गुप्ता,जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी, डॉ श्याम सुंदर नीरज,नोडल अधिकारी आयुर्वेद एवं संजीव कुमार मिश्र,बृजेश कुमार वर्मा  सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। वाहन के साथ वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ धर्मदेव कुशवाहा,फार्मासिस्ट अनूप कुमार सिंह एवं वार्ड ब्वाय सुधाकर को रवाना किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad