रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।स्वतंत्रता दिवस पर शिव मूर्ति मेमोरियल स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती द्वारा संचालित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज गोविंदपुर रोहनिया में प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह गोपाल की देखरेख में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष तारा शंकर सिंह एवं प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत झंडारोहण कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों तथा वीर जवानों के त्याग और बलिदान के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों द्वारा देश भक्ति गीतों के साथ विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक बृजनाथ सिंह तथा स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह गोपाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकगण व कॉलेज के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment