रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। 33/11 के0वी0 रोहनियाँ उपकेन्द्र से निर्गत 11 के0वी0 युनिवर्सिटी फीडर के हाटस्पाॅट के रूप में चयनित मोहनसराय क्षेत्र में डिस्काम मुख्यालय से विषेश रूप से नियुक्त बृजेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता एवं अरून कुमार यादव, अधिशासी अभियन्ता के नेतृत्व में लाईन हानियों एवं AT&C हानियों को कम करने के लिए गहन काम्बिंग अभियान चलाया गया।जिसमें विद्युत वितरण मण्डल के अन्तर्गत तीनों वितरण खण्डों विद्युत वितरण खण्ड-हरहुआ, विद्युत वितरण खण्ड-बरईपुर एवं विद्युत वितरण खण्ड-चिरईगांव के अधिशासी अभियन्ता हेमन्त कुमार, मनीष कुमार झा एवं भरत भूषण राय सहित मण्डल के समस्त उपखण्ड अधिकारी, सहायक अभियन्ता(मीटर), जे0एम0टी0, संविदाकर्मी एवं मीटर रीडर ने मोहनसराय क्षेत्र में कुल 543 उपभोक्ताओं की जाँच की गई, जिसमें 4 उपभोक्ताओं के यहाँ मीटर बाईपास कर विद्युत चोरी पायी गयी जिसका कुल भार 13 कि0वा0 था, जिसका कुल सम्मन शुल्क 1.56 लाख एवं राजस्व निर्धारण 12.60 लाख निर्धारित किया गया एवं सभी पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा 16 उपभोक्ताओं के यहाँ अनियमितता पाई गई जो गलत विधा में विद्युत का प्रयोग कर रहे थे। कुल 35 उपभोक्ताओं के 52 कि0वा0 भार वृद्धि किये गये। कुल 23 उपभोक्ताओं जिनके मीटर खराब थे उनका मीटर बदला गया। 24 उपभोक्ताओं जिनकी बकाया धनराशि 3.06 लाख की बकाये पर लाईन का कनेक्शन काटा गया तथा 42 उपभोक्ताओं से 2.85 लाख की धनराशि जमा की गई।अधिशासी अभियन्ता मनीष कुमार झा ने बताया कि लाईन हानियों को कम करने का अभियान लगातार चलता रहेगा। उपभोेक्ताओं से अपील है कि अपने निकटतम विद्युत कार्यालय से सम्पर्क कर या आनलाईन माध्यम से स्वयं पंजीकृत कर भार वृद्धि एवं विधा परिवर्तन की कार्यवाही करवा लें। विद्युत चोरी न करें। विद्युत चोरी एक सामाजिक बुराई है। विद्युत चोरी से ओवरलोडिंग होती है जिससे आम उपभोक्ताओं को परेशानी होती है।
No comments:
Post a Comment