रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। बरेका स्थित सूर्य सरोवर परिसर में बुद्ध पूर्णिमा 2025 के शुभ अवसर पर ‘बुद्ध पूर्णिमा आयोजन समिति, बरेका, वाराणसी’ द्वारा भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की आराधना एवं उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, दीपदान एवं शिवांशी फिटनेस जोन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा संध्या दीप प्रज्वलन एवं बुद्ध वंदना के साथ हुआ। जिसके बाद सामूहिक दीपदान कार्यक्रम सूर्य सरोवर पर संपन्न हुआ। तत्पश्चात महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने सूर्य सरोवर की परिक्रमा एवं बुद्ध पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।अवसर पर बुद्ध पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई, साथ ही प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेका के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह रहे जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।इस आयोजन में बरेका के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भगवान बुद्ध के उपदेशों को आत्मसात करते हुए शांति, करुणा एवं प्रेम का संदेश ग्रहण किया।आयोजन समिति के मार्गदर्शक सदस्य कर्मचारी परिषद, इंजन डिवीजन, संजय कुमार एवं महामंत्री रतनम सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment