रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।स्थानीय थाना क्षेत्र के असवारी गांव निवासी बचाऊ यादव रविवार को भैंस चराने के लिए बगल के गांव टोडरपुर में गए थे, जहां पर एक व्यक्ति ने अपने खेत के चारों तरफ कटीले तार में बिजली का करंट लगाए हुए था। घास चरने के दौरान भैंस उक्त खेत में घेरे हुए कटीले तार में लगाए गए बिजली की करंट की चपेट में आ गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भैंस को तड़पते हुए देखकर दौड़कर पास पहुंचे बचाऊ यादव भी बाल बाल बच गए। भैंस मालिक बचाऊ यादव ने राजातालाब थाने पहुंचकर खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु तथा खेत में अवैध तरीके से बिना मीटर के बिजली तार लगाने का शिकायत पत्र दिया है। भैस मलिक बचाऊ यादव ने बताया कि मृतक भैंस की कीमत लगभग 1लाख रुपया थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी अजय सिंह ने उक्त मृतक भैंस का पोस्टमार्टम किया।
No comments:
Post a Comment