राज्य कमेटी के आह्वान पर सभा कर पार्टी ने सौंपा पत्रक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 9, 2025

राज्य कमेटी के आह्वान पर सभा कर पार्टी ने सौंपा पत्रक

 

चकिया चन्दौली भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जनपद चंदौली ने राज्य कमेटी के आह्वान पर चकिया में जुलूस निकाल कर गांधीपार्क में सभा की।जिसमें कहा गया कि उ०प्र० में आए दिन हो रहे बलात्कार व हत्याएं और दलितों को लगातार चिन्हित करके प्रताड़ित करने की घटना,अल्पसंख्यकों को धार्मिक आधार पर डराये धमकाये जाने की घटना, उसके बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस का पीड़ितों की मदद करने के बजाय मौन साधना मनुवादियों के मनोबल को बढ़ा रहा है। सभा के दौरान माकपा के जिला सचिव शंभू नाथ सिंह ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता से समाज में भय का वातावरण बना हुआ है। सरकार के नीतियों का विरोध करने वाले विपक्षी नेताओं, लेखकों,पत्रकारों, लोक गायकों यहां तक कि न्यायाधीशों को भी डराया धमकाया जा रहा है। फर्जी मुकदमें में सरकार से सवाल करने वाले जेल भेजें जा रहे हैं।जिसके संबंध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्री मांग पत्र महामहिम राज्यपाल को संबोधित चकिया के तहसीलदार को भी दिया गया और मांग की गई कि दलित महिलाओं,अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले पर रोक लगाई जाए। गांधी पार्क में हुई सभा परमानंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।सभा को जिला मंत्री शंभू नाथ यादव, लालमणि विश्वकर्मा, लालचंद सिंह एडवोकेट,महानंद,भृगुनाथ विश्वकर्मा, नंदलाल,आशा देवी, चौथी पासवान, जयनाथ, शोभनाथ, शिवकुमारी, लोकतंत्र सेनानी रामनिवास पांडेय, जयप्रकाश विश्वकर्मा ने संबोधित किया। सभा का संचालन कामरेड राजेंद्र यादव ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad