रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।निर्मला रिसर्च फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित आर्यवर्त योग एंड वेलनेस सेंटर द्वारा एक निःशुल्क योग शिविर का सफल आयोजन रविवार को प्रातः 6 बजे किया गया। यह शिविर डिस्कॉम मुख्यालय, वाराणसी के आवासीय परिसर स्थित विद्युत प्रशिक्षण केंद्र, नगर भिखारीपुर, बी.एल.डब्ल्यू. में संपन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य आमजन को योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक व आत्मिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। शिविर में योग विशेषज्ञ ममता कुमारी द्वारा प्रतिभागियों को आसन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया, बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और योग के लाभों का अनुभव किया।कार्यक्रम संचालन का दायित्व कविता भारद्वाज एवं अखिलेश राय जी ने अत्यंत सुंदर व प्रभावी ढंग से निभाया। उनके उत्साहवर्धन व सुव्यवस्थित संचालन से आयोजन में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।शिविर का शांत वातावरण और कुशल मार्गदर्शन प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। सभी ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों की पुनरावृत्ति की अपेक्षा जताई।
No comments:
Post a Comment