रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।बैरवन स्थित पंचायत भवन पर गुरुवार को ग्राम प्रधान मनोरमा देवी के प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल की उपस्थिति में आयोजित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों की बैठक में तहसीलदार राजातालाब शालिनी सिंह ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों की विभिन्न समस्याओं को सुना।बैठक के दौरान मोहनसराय,बैरवन, करनाडाड़ी गांव के उपस्थित प्रभावित किसानों ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत आज के सर्किल रेट से मुआवजा के साथ मूलभूत सुविधाओं की मांग की तथा जो किसान मुआवजा नहीं लिए हैं उनका नाम खतौनी में चढाकर उनकी जमीन को एक किनारे अलग कर दिया जाए। यही दो मांग किसानों ने तहसीलदार राजातालाब के सामने रखी। तहसीलदार ने उपस्थित किसानों को आश्वासन दिया कि आप लोगों की मांगों को हम उच्च स्तर के संबंधित अधिकारी को अवगत कराएंगे।बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मनोरमा देवी के प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल, मेवा लाल पटेल, कल्लू यादव, प्रेम साहू , जय मूरत पटेल, बच्चे लाल मौर्य, सुरेंद्र पटेल, राजकमल गुप्ता ,रामधनी यादव, लल्लू राम पटेल, शिवकुमार पटेल, संजय पटेल, जीबोध पटेल,लेखपाल संजय वर्मा,रवि सिंह इत्यादि प्रभावित किसान गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment