रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।जीवित्पुत्रिका पर्व के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के रोहनिया,मोहन सराय, राजातालाब, बीरभानपुर भैरवतालाब, भीमचंडी, महगाव, कोइली, जख्खिनी, मरुई, शाहंशाहपुर, पनियरा, भवानीपुर, जगदेवपुर, काशीपुर ,देउरा, घमहापुर, करसड़ा,बच्छाव, अखरी,जगतपुर, नरऊर, शहावाबाद, दरेखु इत्यादि गांव की महिलाओं ने अपने पुत्रों की लंबी आयु के लिए निराजल व्रत रहकर झुंड के साथ गांव के मंदिरों तथा जलाशयों पर विभिन्न प्रकार के बनाए गए पकवान व मिष्ठान,गन्ना के साथ समूह में बैठकर विधिवत पूजन कर पुत्रों के दीर्घायु हेतु कामना किया। इसके साथ साथ मनौती के अनुसार गाजे बाजे के साथ नवविवाहित दंपतियों ने जोड़े में पहुचे तथा कुछ महिलाओं ने पुत्र की कामना हेतु दंडवत करते हुए घर से पूजा स्थल पर पहुंची। जहां पर जगह-जगह समूह के साथ झुंड में बैठी महिलाओं ने पूजा के दौरान किस्सा,कहानी सुनाकर परंपरा का निर्वहन किया। पूजा स्थल पर बच्चों के साथ गांव वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जहां पर विभिन्न प्रकार के दुकान लगाए थे। इस पर्व के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में चहल-पहल के साथ मिठाई तथा फल की दुकानों पर खरीदारी के लिए काफी भीड़ लगी रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह तथा राजातालाब थाना प्रभारी राजू कुमार ने क्षेत्र का भ्रमण कर जीवित्पुत्रिका पर्व शांति पूर्वक संपन्न कराया।
No comments:
Post a Comment