मनरेगा में पुरानी तस्वीरों से फर्जी हाजिरी का आरोप - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 17, 2025

मनरेगा में पुरानी तस्वीरों से फर्जी हाजिरी का आरोप

रिपोर्ट -बाबू चौहान 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड अन्तर्गत खखड़ा गांव में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता का एक मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि सरकारी अभिलेखों के अनुसार, गांव में प्रतिदिन 128 मजदूर काम करते दिखाए जा रहे हैं, जबकि मौके पर कोई कार्य होता नजर नहीं आता।आरोप है कि कार्यस्थल पर काम न होने के बावजूद, पुरानी बरसाती मौसम की तस्वीरों का उपयोग कर फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है। इन तस्वीरों को मनरेगा पोर्टल पर अपलोड कर मजदूरों के नाम पर भुगतान किया जा रहा है।गांव के मनोज, संजू, टिंकल, बडू, धनंजय और बृजेश सहित कई ग्रामीणों ने इस संबंध में लिखित और मौखिक शिकायतें की हैं। हालांकि,उनकी शिकायतों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, केवल आश्वासन दिये गये हैं। बताया यह भी जा रहा है कि खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने मामले की जानकारी होने पर जांच करा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।अब देखना यह है कि इस मामले की जांच कब तक होती है और लग रहे आरोप कितने सही हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad