अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल के लिए भेजा गया - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 5, 2025

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल के लिए भेजा गया

 

रिपोर्ट -बाबू चौहान 

शहाबगंज चन्दौली थाना क्षेत्र के अरारी गांव के पास गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें हटिया (बबुरी) गांव निवासी चंदन (26 वर्ष) पुत्र पंचम राम गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार चंदन देर रात अपनी बाइक से हटिया गांव से निकलकर ससुराल सिरसियां की ओर जा रहा था। जैसे ही वह अरारी, बिलासपुर गांव के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही किसी अज्ञात बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज था कि चंदन सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया और बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई।घटना की सूचना राहगीरों ने तत्काल पुलिस को दी, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए 108 एंबुलेंस बुलाया।एंबुलेंस की मदद से घायल चंदन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज पहुंचाया गया।स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सक डॉ दीपक चक्रवर्ती तथा श्रवण कुमार फार्मासिस्ट ने चंदन की गंभीर चोटों को देखते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad