रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के परशुपुर स्थित साधव माधव पुल के पास गुरुवार को आयोजित विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने पहलवानों का परिचय करते हुए एक दूसरे का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में वाराणसी मिर्जापुर सहित विभिन्न कई जिलों से आए पहलवानों ने भाग लेकर अपने-अपने जोर का आजमाइश किया। मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने विजेता पहलवान को स्मृति चिन्ह के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सरकार द्वारा काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का समय समय पर आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष अपना दल एस डॉक्टर नरेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह,जिला पंचायत सदस्य यादव, जिला महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी राजकुमार वर्मा, महासचिव ओम प्रकाश सिंह, गोविंद पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment