रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी- सेवापुरी ब्लाक के महनाग गांव निवास स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के भक्त एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में पहचान बन चुके सूबेदार यादव ने दिल्ली स्थित अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के आवास पर गीता जयंती के उपलक्ष में स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज द्वारा लिखी गई यथार्थ गीता भेंट कर गीता जयंती की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज द्वारा लिखी गई यथार्थ गीता मानव कल्याण एवं अखंड भारत में एकता का संदेश देती है। इस अवसर पर सूबेदार यादव ने चंदौली लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह को गीता जयंती के अवसर पर उनके आवास पर मुलाकात कर यथार्थ गीता भेंट करने के साथ अन्य सांसद को यथार्थ गीता भेंट किया। गीता जयंती के पूर्व मछली शहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रिया सरोज को यथार्थ गीता भेंट कर सूबेदार यादव ने संसद में यथार्थ गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कराने की मांग की।

No comments:
Post a Comment