चंदौली में धान खरीद जारी, किसानों को 277 करोड़ का भुगतानः 28 फरवरी तक होगी खरीद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 10, 2026

चंदौली में धान खरीद जारी, किसानों को 277 करोड़ का भुगतानः 28 फरवरी तक होगी खरीद

चन्दौली जिला खाद्य विपणन अधिकारी, चन्दौली राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत  01.11.2025 से धान की खरीद प्रारम्भ है तथा शासन के निर्देशानुसार जनपद में 28 फरवरी तक किसानों से धान की खरीद की जायेगी। जनपद में कुल 130 धान क्रय केन्द्रों का अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा कराया गया है, जिसमें खाद्य विभाग के 48 धान क्रय केन्द्र, पी०सी०एफ० के 27 केन्द्र, पी०सी०यू० के 36 केन्द्र, यू०पी०एस०एस० के 15 केन्द्र, मण्डी समिति के 02 केन्द्र व भारतीय खाद्य निगम के 02 धान क्रय केन्द्र हैं। शासन द्वारा जनपद चन्दौली हेतु कुल 225000.00 मी०टन धान खरीद का लक्ष्य उपलब्ध कराया गया है, जिसके सापेक्ष दिनांक 09.01.2026 तक कुल 21490 किसानों से 130339.77 मी0टन घान की खरीद की जा चुकी है, जो लक्ष्य का 57.93 प्रतिशत है। कुल खरीद के सापेक्ष राइस मिलर्स को 88259.80 मी०टन धान की डिलीवरी व भारतीय खाद्य निगम के डिपो में 36781.56 मी0टन (61.58 प्रतिशत) फोर्टीफाइड चावल का सम्प्रदान कराया जा चुका है तथा किसानों को 277.13 करोड़ का भुगतान भी उनके आधार लिंक बैंक खाते में किया जा चुका है। जनपद के किसानों द्वारा उपजाये धान की खरीद को प्राथमिकता देने व बिहार बार्डर से जनपद के भीतर लाये जाने वाले धान के अवैध संचरण को रोकने हेतु जिलाधिकारी चन्दौली के द्वारा बिहार बार्डर क्षेत्र (ककरैत, धरौली व नौबतपुर) पर निरन्तर निगरानी बनाये रखने व अवैध संचरण पाये जाने की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु उपजिलाधिकारी, मण्डी सचिव व क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। किसानों से अनुरोध है कि अपना धान सुखाकर निर्धारित समय व टोकन के अनुसार धान क्रय केन्द्र पर उपस्थित होकर अपने धान की तौल कराएं तथा कोई भी किसान केन्द्र पर खुले आसमान के नीचे अपना धान गिराकर न जाएं, जिससे बारिश आदि से किसानों का धान सुरक्षित रहे। साथ ही अनुरोध है कि रविवार/अवकाश के दिनों में किसान केन्द्रों पर अपने धान की ट्रालियों लेकर न जाएं, जिससे असुविधा से बचा जा सके।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad