चन्दौली नौगढ़ 9 जनवरी बड़े वन भू माफियाओं को संरक्षण क्यों डी एफ ओ जवाब दो,आदिवासियों दलितों गरीबों की जमीनों पर गड्ढे खोदना बंद करो,वन विभाग होस में आओ,वन विभाग का मनमानी नहीं चलेगी सहित तमाम नारे लगाते हुए नौगढ़ क्षेत्र के हजारों आदिवासियों ने बनाधिकार कानून के तहत दावा दाखिल करने वाले सभी दावेदारों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिए जाने,पुस्तों से बसें तथा खेती करते आ रहे आदिवासी बनवासी व अन्य परंपरागत वन निवासियों को उनकी जमीन तथा मकान से बेदखली पर रोक लगाने,वन विभाग द्वारा राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा करना बंद किए जाने की मांग को लेकर भाकपा(माले) के नेतृत्व में स्थानीय पोखरे से जयमोहनी वन रेंज कार्यालय तक लाठी मार्च निकाल तथा सभा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य सह चंदौली जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि चंदौली जिले का नौगढ़ तहसील,जहां तहसील ब्लाक के अधिकारियों समेत वन तथा पुलिस के भी बड़े अधिकारी तैनात हैं।नौगढ़ के आदिवासी बनवासी जल जंगल जमीन पर अपना पुश्तैनी अधिकार बहाल कराने के लिए संघर्षरत हैं क्यों कि वन संपदाओं पर बड़े वन-भू माफिया अपना कब्जा बढ़ाते जा रहे हैं।पुस्ताें से बसें तथा खेती करते आ रहे आदिवासी बनवासी तथा अन्य परंपरागत वन निवासियों को उनकी जमीन तथा मकान से बेदखल किया जा रहा है जो कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
माले जिला सचिव ने कहा कि बड़े वन-भू-माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है यही वजह है कि बड़े वन-भू-माफिया लगातार जंगल की जमीन कब्जा करते जा रहे हैं और अगर कोई राजनीतिक कार्यकर्ता बड़े वन-भू-माफियाओं द्वारा वन भूमि पर कब्जा करने का सवाल उठाता है तो वन विभाग,पुलिस तथा वन-भू-माफियाओं का गठजोड़ उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की साजिश रचता है।
सभा को विजई राम,मुन्नी गोंड,शुरेस कोल,पतालु गोंड,रामेश्वर प्रसाद,दिनेश कोल समेत तमाम वक्ताओं ने संबोधित किया।अध्यक्षता कामरेड पांचू राम तथा संचालन कामरेड राम कृत कोल ने किया।

No comments:
Post a Comment