बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्वास्थ्य के साथ बेहतर शिक्षा का भी ध्यान दिया जाए - जिलाधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 6, 2026

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्वास्थ्य के साथ बेहतर शिक्षा का भी ध्यान दिया जाए - जिलाधिकारी

चन्दौली जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण चन्दौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 20 बच्चें आवासित रह रहे है। मानक व रोस्टर के अनुसार निरीक्षण के समय दो आया उपस्थित थी। बच्चों की संख्या के सापेक्ष कार्मिकों के मांग के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि  मौसम तथा बच्चों की आवश्यकता के दृष्टिगत आवश्यक सामग्री की मांग, बच्चों की सूची तथा उनकी वर्तमान वस्तुस्थिति की सूची उपलब्ध कराई जाए। इसके अतिरिक्त जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संस्था में बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से एक अंशकालिक अध्यापक की तैनाती कराई जाये ताकि बच्चों की परवरिश के साथ अच्छी शिक्षा भी उपलब्ध होती रहे तथा संस्था के नियमित मॉनिटरिंग करते हुए समय समय पर वस्तुस्थिति से भी अवगत कराया जाय। निरीक्षण के समय संस्था के प्रबन्धक/अधीक्षक, अरविन्द कुमार, सोशल वर्कर कुन्दन सिंह, नर्स श्रीमती अर्चना उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad