रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।खेलो इंडिया जीतो इंडिया के तहत गजाधरपुर केवलपुर में रविवार को न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब द्वारा एक दिवसीय फ्री शील्ड बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य तथा विशिष्ट अतिथि अमित सिंह बंटी, भीम सिंह मौर्य,अमित पटेल , शशि पटेल ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कबड्डी प्रतियोगिता में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत आयोजक किशन राज पाल पूर्व प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम उर्फ जग्गू पाल ने अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजक एवं व्यवस्थापक किशन राजपाल ने बताया कि इस बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में गाजीपुर ,चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र ,झारखंड, इलाहाबाद ,भदोही सहित अन्य विभिन्न जिलों से आये हुई कुल 36 टीमों के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 10 हजार रुपया तथा दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 7 हजार रुपया व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 1500 रुपया के साथ शील्ड व मेडल देकर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मंगरु यादव ,अच्छे लाल सोनकर ,संदीप गुप्ता,गणेश यादव, वीरेंद्र पाल ,डॉक्टर गुड्डू, रोशन सोनकर, इरफान, राजकुमार प्रजापति, बचाऊ पटेल, सुरेंद्र राजभर ईत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment