रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।मोहन सराय हाईवे स्थित चौराहे पर 8 लेन सड़क को पार करने के लिए राहगीरों को हो रही परेशानियों व दुर्घटना को देखते हुए चौराहे पर एनएचएआई द्वारा पैदल फुट ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु खुदाई तथा पिलर का कार्य शुरू हो गया।पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने अपने कार्यकाल के समय ही इस फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था। इस फुट ओवर ब्रिज बनने से चौराहे के दुकानदारों तथा स्थानीय लोगों के साथ साथ क्षेत्रीय लोगो में हर्ष व्याप्त है।मोहनसराय निवासी अमलेश मिश्रा ने पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह के इस सराहनीय कार्य का प्रशंसा करते हुए बताया कि हाईवे पर फुट ओवर ब्रिज बनने से क्षेत्र के लगभग 50 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। मुन्ना लाल यादव व रामधनी यादव ने कहा कि हाईवे पर फुट ओवर ब्रिज बनने से गंगापुर की तरफ से अदलपुरा दर्शन के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों व छोटे-छोटे वाहन चालकों को अब सड़क पार करने में लगभग 1किलोमीटर की फिजूल की दूरी कम हो जाएगी। दिलीप गुप्ता ने बताया कि इस ओवर ब्रिज को बनने से स्कूल के बच्चों हेतु स्कूल वाहन का फिजूल खर्चे से निजात मिलेगी।उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि इस फुट ओवर ब्रिज बनने से चौराहे पर आए दिन हो रहे जाम से राहगीरों को निजात मिलेगी तथा चौराहे पर दुकानदारों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। दुकानदार गोपाल यादव ने बताया कि चौराहा पर सड़क पार करते समय होने वाले दुर्घटनाओं से राहगीरों को राहत मिलेगी।मोहनसराय ग्राम प्रधान मनोज वर्मा ने पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह एवं एनएचएआई विभाग का आभार व्यक्त किया है।

No comments:
Post a Comment