रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के धनपालपुर पंचायत भवन पर करियर गुरु रविंद्र सहाय जी के अध्यक्षता में मेरा युवा भारत केंद्र वाराणसी के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस व युवा मंडल गठन का रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल प्रमुख प्रतिनिधि आराजी लाइन तथा विशिष्ट अतिथि यतेन्द्र कुमार सिंह (जिलायुवाअधिकारी) वाराणसी,एवं नितेश कुमार राय (जिलायुवा कल्याण अधिकारी) द्वारा विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा युवाओं को सम्मानित किया गया। डा. लालजी यादव (केन्द्रीयसूचना ब्यूरो) वाराणसी द्वारा युवाओं का मार्ग दर्शन किया गया। कार्यक्रम में आए हुए समस्त अतिथियों को संरक्षक महेश प्रसाद मौर्य,संदीप कुमार ने अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में युवा मंडल गठन के 21वर्ष होने पर महेश प्रसाद मौर्य को विवेकानंद युथ अवार्ड से जिला युवा अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी वाराणसी द्वारा सम्मानित किया गया। हरियाली फाउण्डेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतू पौधा वितरण किया गया।कार्यक्रम में मेरा युवा भारत, हरियाली फाउंडेशन, युवा कल्याणविभाग,ट्रूवैली, हिम्मस आयुर्वेद, स्वयं सहायता समूह धनपालपुर एवं गजापुर, बेलौड़ी,भवानीपुर, करनाडाड़ी, ढढोरपुर, सजोई,सिहोरवा सहित कई गांवों के युवाओं,युवतियों की सहभागिता रही।कार्यक्रम में मुख्य रूप शेखर जी, प्रभु सर, रीना यादव (बीओ आराजीलाइन), अवधेश सिंह, डां सुभाष, रामसिंह वर्मा, कैलाशमौर्य, ओमप्रकाश सिंह, आशुतोष, रविंद्रगौड़,नवनीत,सोनी,अंजु, बबीता , सुषमा सहित सैकड़ो युवा एवं युवतिया उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नंदकिशोर द्वारा तथा धन्यवाद एवं आभार महेश प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया।

No comments:
Post a Comment