रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के ढढोरपुर स्थित आर एन महिला महाविद्यालय के खेल के मैदान में रविवार को प्रमोशन आफ़ फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं जिला युवा अधिकारी यतेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।प्रतियोगिता में खो खो महिला वर्ग मे भवानीपुर विजेता, बढैनी उपविजेता, फुटबाल पंडितपुर,ढढोरपुर व जयापुर के बीच होगा बैडमिंटन पुरुष वर्ग का फाइनल अक्षर पटेल व असलम के बीच होगा।आज फाइनल मैच होगा और विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।कार्यक्रम मे मुख्य रूप विद्यालय के प्रबंधक लखन पटेल का मुख्य योगदान रहा।निर्णायक तारकेश्वर,हीरा पाल, ओमप्रकाश, शिवानी पाल,बच्चे लाल रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नंदकिशोर और धन्यवाद महेश प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया।

No comments:
Post a Comment