धरना प्रदर्शन के माध्यम से किसान सभा ने उठाई मांग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 17, 2026

धरना प्रदर्शन के माध्यम से किसान सभा ने उठाई मांग

 

रेंज कार्यालय का किए घेराव,जमकर लगाए नारे 

चन्दौली चकिया संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चकिया नगर में जुलूस निकालकर गांधी पार्क में सभा कर राष्ट्रीय स्तर की एवं लोकल समस्याओं के समाधान के लिए अपनी आवाज बुलंद की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बिजली बिल 2025 को रद्द करने, स्मार्ट मीटर लगाना बन्द करने,चार लेबर कोड,नया बीज विधेयक को रद्द करने,एमएसपी की गारंटी देने,मनरेगा को बहाल करने सहित क्षेत्र में जंगल किनारे वर्षों से बसे लोगों को वगैर नोटिस और विस्थापित किए उन्हें उजाड़ने की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की बात कही।सभा से पहले जुलूस के शक्ल में सैकड़ों लोगों ने चकिया एवं चन्द्रप्रभा रेंज कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया और रेंज कार्यालयों का प्रतीकात्मक घेराव किया।बता दें की संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में इन समस्याओं को लेकर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया और उसी के साथ स्थानीय समस्याओं को जोड़कर प्रदर्शन के माध्यम से उसे सुलझाने और तत्काल जनता के बुनियादी समस्याओं पर ध्यान देने की मांग की गई। इस मौके पर परमानंद मौर्य, शंभू नाथ यादव, लालचंद सिंह एडवोकेट, राजेंद्र यादव, रामनिवास पांडे,भृगु नाथ विश्वकर्मा, महानंद, लालमनी विश्वकर्मा, जयनाथ, चौथी पासवान, नंदलाल सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad