छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार जिले के धौराभाठा गांव स्थित बंसी गोपाल वेयरहाउस में चने की बोरियों के नीचे दबकर 6 वर्षीय बच्ची प्रतिमा और उसके 5 वर्षीय भाई अखिलेश की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार मृतक बच्चों की मां फगनी बाई बिलासपुर के बेलगहना गांव की रहने वाली थी। वह बंसी गोपाल वेयरहाउस में मजदूरी करती थी और परिसर में बने आवास में अपने दोनों बच्चों के साथ रहती थी, उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि शाम को फागनी बाई काम कर रही थी और बच्चे बगल में खेल रहे थे, खेलते खेलते बच्चे चने की बोरियों के पास चले गए इसी दौरान एक के ऊपर एक रखी बोरियां बच्चों के ऊपर गिर पड़ी, हादसे में दोनों बच्चे प्रतिमा और अखिलेश बोरियों के नीचे दब गए आसपास मौजूद मजदूरों ने तुरंत बोरियों को हटाकर बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार पहुंचा लेकिन चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Post Top Ad
Thursday, January 8, 2026
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment